बीकानेर. जिले के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के अंत्योदय नगर क्षेत्र में गुरुवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या की घटना से पूरा क्षेत्र सदमें में है. घटना के अगले दिन शहर का सराफा बाजार बंद रहा. वहीं घटना को लेकर शुक्रवार को भी शहर में लोगों में चर्चा दिखी. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को बीकानेर में स्वर्णकार व्यवसायियों ने शोक जताते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.
शहर के तेलीवाड़ा और सुनारों की गुवाड़ में बाजार पूरी तरह से बंद रहे. उधर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शवों को श्मशान गृह ले जाया गया जहां एक साथ सभी लोगों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. पांचों लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार से लोगों की आंखे छलक आंई.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
सर्राफा समिति ने की थी बंद की घोषणा :सामूहिक सुसाइड की घटना के बाद के बीकानेर सर्राफा समिति ने शुक्रवार को शोक जताते हुए दुकानों को बंद रखने की घोषणा की थी, जिसके चलते शहर के सर्राफा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. इस सामूहिक आत्महत्या की घटना से क्षेत्र का हर निवासी हैरान है. मृतक अंत्योदय नगर में किराए के मकान में रहता था, उसके आस-पड़ोस में रहने वाले लोग अभी भी इस घटना को याद करते हुए दुखी नजर आ रहे हैं, उनके लिए इस घटना पर विश्वास करना मुश्किल हो रहै है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से इस घटना के बारे में पता चला है रात भर नींद नहीं आई है और मोहल्ले में एक अजीब सा सन्नाटा छाया हुआ है.