बीकानेर.छात्र संघ चुनाव को लेकर अब कैंपस में माहौल दिखने लग गया है. जहां चुनाव लड़ने की दावेदार अपने समर्थकों के साथ कॉलेज कैंपस में नजर आ रहे हैं, तो वहीं चुनाव के चलते छात्रों की उपस्थिति भी कॉलेज में अचानक बढ़ गई है.
शुरु हुआ छात्र संघ चुनावों का दौर छात्र संघ चुनाव को लेकर थाना के छात्र नेताओं के पास ज्यादा मुद्दे नहीं है, लेकिन वह कॉलेज में पढ़ाई के माहौल और कॉलेज में शैक्षिक विकास के साथ ही आधारभूत ढांचे के विकास को मुद्दा बनाकर इसे हल करने का दावा कर रहे हैं और अपने लिए समर्थन जुटाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, आम राजनीतिक चुनाव में भी जातीय रंग देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़े:प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश, रेड अलर्ट जारी
ईटीवी भारत के संवादाता ने बीकानेर के डूंगर कॉलेज में छात्र नेताओं और छात्रों से बातचीत कर उनकी नब्ज टटोली. छात्र नेताओं ने जहां छात्र संघ चुनाव की उपयोगिता को सार्थक बताया वहीं चुनाव के वक्त सक्रिय हुए छात्र नेताओं के एक साल बाद गायब हो जाने को बड़ी कमी भी बताई. उन्होने कही कि यही कारण है कि अब छात्र नेता मुख्य राजनीति में सफल नहीं हो पा रहे हैं. वही कॉलेज में पढ़ाई का माहौल बनाने, नियमित कक्षाओं के लगने की सुनिश्चितता तय करवाने और कॉलेज के आधारभूत ढांचे के विकास को प्राथमिकता देने वाले प्रत्याशियों को ही वोट देंगे.