राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह, 40 कर्मचारी हुए सम्मानित - बीकानेर में सहायक कर्मचारियों का सम्मान

बीकानेर में शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी और सहायक कर्मचारियों का सम्मान समारोह बुधवार को आयोजित किया गया. समारोह में शिक्षा विभाग के कुल 40 कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bikaner news, rajasthan news
शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह

By

Published : Dec 16, 2020, 8:40 PM IST

बीकानेर. जिले में प्रदेश के शिक्षा मुख्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से बुधवार को शिक्षा विभाग के मंत्रालय और सहायक कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वेटरनरी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह

इसके साथ ही शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, जिला कलेक्टर नमित मेहता और जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल भी बतौर अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान शिक्षा विभाग के 40 मंत्रालय और सहायक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

पढ़ें:सचिन पायलट और रघु शर्मा के 'मिलन' से राजस्थान की राजनीति में नए संकेत...

पहली बार नकद प्रोत्साहन राशि...

शिक्षा विभाग के बीकानेर मुख्यालय की स्थापना 16 दिसंबर 1950 को की गई थी. उसी की तर्ज पर पिछले कई सालों से बीकानेर में राज्य स्तरीय कर्मचारी सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, लेकिन पहली बार शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा की पहल पर राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले कार्मिकों को 11 हजार नकद राशि के साथ ही राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा के पास भी जारी किए गए हैं.

राजस्थान: बीकानेर के शख्स ने बांधा 1475 फीट का साफा, वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा...

राजस्थान का बीकानेर शहर पूरी दुनिया में अपने रसगुल्ले की मिठास और नमकीन के तीखेपन के लिए जाना जाता है, लेकिन बीकानेर में कुछ ऐसी अजब-गजब चीजें और अल्हड़ लोग भी हैं, जिनकी वजह से बीकानेर एक अलग पहचान रखता है.

खाने के शौकीनों का शहर अलग तरह के प्रयोग करने वाले लोगों का भी शहर है. बुधवार को ऐसा ही कुछ शहर के युवा पवन व्यास ने किया. पवन व्यास ने दुनिया का सबसे बड़ा साफा बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details