राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: बीकानेर में COVID-19 के मरीजों के लिए इलाज की पर्याप्त व्यवस्था: डॉ. शैतान सिंह - Dr Shaitan Singh

बीकानेर में अब तक कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में इसे रोकने के लिए प्रशासन किस तरह से चौकन्ना है और यहां के अस्पतालों में क्या-क्या व्यवस्थाएं की गई है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंची और यहां के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ से खास बातचीत की.

बीकानेर में कुल कोरोना पॉजिटिव, बीकानेर की खबर, राजस्थान की खबर, rajasthan news, bikaner news, corona positives in bikaner
डॉ. शैतान सिंह से खास बातचीत

By

Published : Apr 6, 2020, 8:23 PM IST

बीकानेर.जिले में कोरोना के पिछले चार दिन में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आ चुका है. वहीं एक पॉजिटिव महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद पीबीएम अस्पताल और एसपी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है.

डॉ. शैतान सिंह से खास बातचीत

1 दिन में 6 आए नए मामले...

दरअसल, कोरोना के बढ़ते पर प्रभाव के बावजूद बीकानेर में शुरुआती दिनों में कोरोना का कोई पॉजिटिव के सामने नहीं आया. जिसके चलते अस्पताल और मेडिकल कॉलेज प्रशासन इसको लेकर सामान्य परिस्थिति के मुताबिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार था. लेकिन एक ही परिवार में छह संक्रमित होने पर कुल 10 मामले हो चुके हैं. जिसके बाद अब इसको रोकने के लिए अब हर दिन कॉलेज स्तर पर मॉनिटरिंग भी शुरू हो गई है.

मरीजों के लिए इलाज की पर्याप्त व्यवस्था

अब कॉलेज में कोरोना से लड़ाई को लेकर संसाधनों की भी उपलब्धता पूरी की जा रही है. सोमवार को बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर शैतान सिंह राठौड़ ने अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों की एक बैठक ली. मेडिकल कॉलेज काउंसिल की इस बैठक में अब तक की गई तैयारियों के साथ ही आपात स्थिति को लेकर की जाने वाली तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें-बीकानेर में एक दिन में 6 Corona Positive आए सामने, कुल संख्या हुई 10

कोविड-19 लिए 505 बेड...

इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से खास बातचीत की. कोरोना के मामले सामने आने के बाद पहली बार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने किसी चैनल से बातचीत की. इस दौरान प्राचार्य राठौड़ ने कहा कि कॉलेज में संसाधनों की कमी होने की बात गलत है. हमने अब पूरी व्यवस्था कर ली है हमारे पास ईपी 1 एटीएम के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं पूरी है और कॉलेज में कोविड-19 लिए 505 बेड की व्यवस्था है. साथ ही सीएमएचओ ने आइसोलेशन के लिए 7 हजार बेड की व्यवस्था की हुई है. इसके साथ ही बीकानेर के रेलवे अस्पताल को भी आइसोलेशन के लिए अधिग्रहित करने की तैयारी की जा रही है.

हर रोज लिए जा रहे सैंपल...

उन्होंने बताया कि अस्पताल में आइसोलेट किए गए संदिग्ध मरीजों के लिए भी पूरी व्यवस्थाएं हैं और अब कोराना की जांच के लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में नई पीसीआर मशीन लग गई है. जिसके चलते अब हर रोज ज्यादा सैंपल लिए जा सकेंगे और इनसे जल्द ही जांच भी आ जाएगी.

इस दौरान राठौड़ ने कहा कि उन्होंने कोरोना मरीजों की देखभाल को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए हैं और उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में जिस प्रकार से पॉजिटिव आए लोग ठीक हुए हैं और उनकी बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे ही बीकानेर में भी होगा. कोरोना वायरस को खुद की ओर से लिखे गए एक पत्र पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह समय मिलकर लड़ने का है और किसी भी प्रकार की कमी को देखते हुए हमारे द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर सब साथ रहे. ताकि हम कोरोना पर रोकथाम में सफल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details