बीकानेर. चंद्र देव ने सोमवार के दिन भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए तप किया था. सोम यानी चंद्रमा की पूजा से शिव प्रसन्न हुए और उन्हें क्षय रोग से मुक्ति मिली. तभी से सोमवार का दिन सोमेश्वर यानी चंद्रमा के ईश्वर को समर्पित हो गया. पौराणिक काल से भोले भंडारी की कृपा पाने के लिए भक्तगण सोमवार का व्रत करते हैं. इस दिन कुछ बातें हैं जिनका जातक विशेष ध्यान रखें तो निश्चित ही शंकर भगवान के कृपा पात्र बन (shiv puja vidhi) जाएंगे.
महामृत्युंजय का जाप: लंबी आयु प्राप्ति और रोग मुक्ति के लिए सोमवार के दिन सुबह जल्दी स्नान और पूजा पाठ करने के बाद महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. सोमवार के दिन सुबह शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और साथ ही साथ 'ऊँ नम: शिवाय:' का जाप करते रहें. इसके अलावा, सोमवार के दिन पूजा में बिल्व पत्र, अक्षत (चावल) का इस्तेमाल करना चाहिए.
भगवान शिव को चढ़ाएं विशेष द्रव्य: जल से रुद्राभिषेक करने पर सुख-शांति मिलती (monday shiv puja vidhi) है. पशु प्राप्ति के लिए दही से अभिषेक करें. धन-धान्य आदि के लिए शहद से अभिषेक करें. रोग मुक्ति के लिए घी से और मोक्ष प्राप्ति के लिए तीर्थ जल से अभिषेक करें. ज्वर शांति के लिए मठे से अभिषेक करें. सरसों के तेल से शत्रुनाश होता है.