बीकानेर. हिंदू धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से शिव प्रसन्न (Somvar Vrat Niyam) होते हैं और जीवन में आने वाली हर बाधाओं को दूर करते हैं. इसलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है.
गंगाजल से अभिषेक: देवों के देव महादेव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो सोमवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करना चाहिए. साथ ही ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव आपकी आराधना से प्रसन्न होकर आपको सुख समृद्धि का आशीर्वाद (monday remedies for happy life) देते हैं. वहीं, अगर आपके पास गंगाजल नहीं हो तो सामान्य जल से भी जलाभिषेक कर सकते हैं.
करें ये पाठ:सोमवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान, ध्यान करने के बाद भगवान शिव के दर्शन अवश्य करें. इसके साथ शिव चालीसा का पाठ या शिवाष्टक का पाठ जरूर करें. इसके अलावा 'ऊँ नम: शिवाय:' का जाप करते रहें. साथ ही पूजा में बिल्व पत्र, अक्षत (चावल) का इस्तेमाल करना चाहिए. पूजा में पीले चंदन का इस्तेमाल करें.