राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जो काम कांग्रेस ने 60 साल में नहीं किया, वह मोदी सरकार ने किया: श्रीपद नाइक - Shripad Naik reached Bikaner

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. जहां उन्होंने भावना मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की.

श्रीपद नाइक, बीकानेर न्यूज, Shripad Naik, Bikaner News
विवाह समारोह में पहुंचे श्रीपद नाइक

By

Published : Jan 29, 2020, 1:50 AM IST

बीकानेर. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए. इस दौरान मंत्री नाइक ने भावना मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की पुत्री भावना की स्मृति में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को अनुकरणीय पहल बताते हुए उन्होंने मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की भी खुलकर तारीफ की.

श्रीपद नाइक ने विवाह समारोह में की शिरकत

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जयपुर दौरे में लगाए गए आरोपों पर कहा कि उनका केवल बोलने का काम है. वे क्या सोचते हैं उससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस ने 60 साल में नहीं किया, वह मोदी सरकार ने किया है. राहुल गांधी के ओर से जयपुर में भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों के साथ ही बेरोजगारी बढ़ने के मुद्दे पर मंत्री नाइक ने कहा कि मोदी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है लेकिन राहुल गांधी क्या सोचते हैं यह उनकी सोच है.

पढ़ें- राहुल गांधी की रैली पर ज्ञानदेव आहूजा का तंज, कहा- जब भी आते हैं कांग्रेस के वोट खराब करवा जाते हैं

नागरिकता संशोधन एक्ट पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले लोग भी यही चाहते थे. लेकिन वह कभी इसे करने की हिम्मत नहीं कर पाए. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको कर दिखाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में बहुसंख्यक लोगों की ओर से प्रताड़ित अल्पसंख्यक धार्मिक आधार पर प्रताड़ना झेल रहे थे और उन लोगों को भारत में नागरिकता दिए बिना उनकी मदद नहीं हो सकती थी, ऐसे में सरकार ने यह निर्णय किया है. इस दौरान मंत्री ने बीकानेर में 100 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने की भी घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details