बीकानेर. देवी की आराधना करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और पूजा किस तरह से करनी चाहिए और पूजा में किस तरह की सामग्री का उपयोग करना चाहिए इसके बारे में पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने जानकारी दी. पंचांगकर्ता पंडित ने बताया कि सनातन धर्म में देवी की उपासना का ये महापर्व है और देवी के मंत्रों की सिद्धि के लिए नवरात्र में षोडशोपचार पूजन का महत्व है. उन्होंने कहा कि वैसे तो देवी की पूजा अर्चना शुद्ध मन से की गई हो तो सभी प्रकार के अर्पण स्वीकार्य हैं, लेकिन पूजन विधि में कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए.
लाल रंग का महत्व: पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू बताते हैं कि वैसे तो पूजन में प्रयुक्त होने वाले सभी प्रकार के पुष्पों का अपना महत्व है और देवी को सभी प्रकार के पुष्प अर्पित किए जाते हैं. लेकिन यदि शास्त्र अनुसार उल्लेख की बात करें तो कनेरी का लाल पुष्प देवी को अति प्रिय है. इसके अलावा कमल और गुलाब का पुष्प भी देवी को प्रिय है. लाल रंग की चुनरी सुहाग की निशानी का प्रतीक है. इसलिए वह चुनरी देवी को ओढ़ाई जाती है.