राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेंट्रल जेल में दो कैदियों के बीच हाथापाई, एक को शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार - जमानत से छूटते ही गिरफ्तार

बीकानेर की सेंट्रल जेल में दो कैदियों के हाथापाई करने का मामला सामने आया है. बीछवाल थाने में इसको लेकर जेल प्रशासन की ओर से शिकायत दी गई है.

scuffle between two prisoners in Bikaner jail
सेंट्रल जेल में दो कैदियों के बीच हाथापाई, एक को शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2023, 8:09 PM IST

बीकानेर. जिले की बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच आपस में विवाद हो गया. इसमें एक कैदी ने दूसरे कैदी पर मटकी रखने के स्टैंड से हमला कर दिया. हालांकि दोनों कैदियों को ज्यादा चोट नहीं आई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक कैदी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

जमानत से छूटने के दौरान झगड़ाः बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार दोनों कैदी अलग-अलग मामलों में जेल में बंद थे और दोनों की जमानत हो गई थी और जमानत के बाद दोनों जब जेल से बाहर निकल रहे थे, उस दौरान आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान हाथापाई हुई. जिसके बाद जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने एक कैदी बबलू को शांति भंग करने के आरोप में जमानत से छूटते ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे कैदी अजमल की भी जमानत हो गई थी. उसके भी चोट आई है.

पढ़ेंःPrisoners Dispute in Dholpur jail: झाड़ू लगाने को लेकर 2 कैदियों में विवाद, धारदार ब्लेड से जानलेवा हमला

बीचबचाव कर छुड़वायाः दरअसल दोनों कैदियों के साथ ही कुछ और अन्य कैदियों की भी जमानत हुई थी और इस दौरान जेल प्रशासन शाम को जमानत की कार्रवाई कर कैदियों को रिहा कर रहा था. इस दौरान झगड़ा हो गया. दूसरे कैदियों और जेल प्रशासन के प्रहरियों ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया.

पढ़ेंःJodhpur Central Jail: बंदियों तक अफीम पहुंचाने वाला जेल प्रहरी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details