राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Half Yearly Exam in Rajasthan Schools : 13 से 24 दिसंबर तक होंगी परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइम टेबल - Bikaner news

करीब डेढ़ साल बाद प्रदेश में स्कूल में संचालित (Exam in Rajasthan Schools) होना शुरू हो गई है और अब शिक्षा विभाग भी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है और अब शैक्षणिक सत्र 2021 22 में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने समय सारणी जारी कर दी है.

Exam in Rajasthan Schools
Exam in Rajasthan Schools

By

Published : Nov 21, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 8:43 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के समस्त विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा 13 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित होगी. समान परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा कक्षा 6 से 8 तक के अर्धवार्षिक परीक्षा (Half Yearly Exam in Rajasthan Schools) का आयोजन प्रश्न पत्र निर्माण विद्यालय स्तर पर ही होगा.

जारी आदेशों के मुताबिक कक्षा 1 से 5 तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए हाफ ईयरली का आयोजन नहीं किया जाएगा. विद्यार्थी का सतत व व्यापक मूल्यांकन की प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की ओर से गए आकलन के आधार पर ही नंबर दिया जाएगा. हालांकि, इसके लिए आवश्यक होने पर पेन एंड पेपर टेस्ट अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए निर्धारित अवधि के बीच हो सकेगा. पाठ्यक्रम को लेकर भी निर्देश जारी

कोविड-19 के मद्देनजर समस्त कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम के संक्षिप्तकरण किया गया था. इसी संक्षिप्त सिलेबस का 60 प्रतिशत हाफ ईयरली एग्जाम में आएगा. इसके अलावा कक्षा 1 से 7 और 9 और 11 चार से परीक्षा आकलन किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें.NEET UG 2021 : गुदड़ी की लाल बनी नाजिया रोशन करेगी नाम: लोडिंग टैम्पो चालक पिता और खेत मजदूर मां की बेटी बनेगी डॉक्टर

प्रथम परख में कुल 10% अंक के साथ ही 20 अंक और द्वितीय परख में 10% अंक के साथ ही 20 अंक और अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 30 फीसदी अंक के साथ ही और 60 अंक की परीक्षा होगी निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन 50% और 100 अंकों में रहेगा.

जारी आदेश के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रथम और द्वितीय परीक्षा का अंक प्रतिशत 20 और अधिकतम अंक 20 और अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का कुल अंकों का 60 फीसदी और अधिकतम अंक का मूल्यांकन का आधार रहेगा.

स्माइल 3.0 (Smile 3.0) कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को डिजिटल अध्ययन करवाया जा रहा है. इसका पूरा डाटाबेस स्कूल में सेव किया जा रहा है. जिससे भविष्य में इसको काम में लिया जा सके. इसके लाभ कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों को कार्य पुस्तिकाएं भी उपलब्ध करवाई गई है. कक्षा 1 से 5 तक के लिए किए जाने वाले आगमन और कक्षा 6 से 8 तक के लिए विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पिछले सत्र की कक्षा के स्तर पर भी मूल्यांकन किया जाएगा.

परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पैटर्न भी निर्धारित

जारी आदेशों के मुताबिक प्रश्नपत्रिका पैटर्न भी तय किया गया है और बहु वैकल्पिक प्रश्नों को भी प्रश्न पत्र में सम्मिलित किया जाएगा. इसके अलावा अति लघु आत्मक निबंधात्मक और आंतरिक विकल्प उपलब्ध करवाए जाएंगे.

Last Updated : Nov 21, 2021, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details