बीकानेर.शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को जयपुर रोड पर एक स्कूल बस और बोलेरो कैंपर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 11 बच्चे जख्मी हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. वहीं, सभी घायल बच्चों को तत्काल पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
कॉलोनी गेट पर हुई घटना -यह हादसा बीकानेर के जयपुर रोड पर हुआ. जयनारायण व्यास कॉलोनी के मुख्य द्वार पर एक स्कूल बस और बोलेरो कैंपर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और आसपास से गुजर रहे राहगीरों व स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बच्चों को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. फिलहाल तीन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है.