राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर से स्थान्तरित नहीं होगा SBI का DGM ऑफिस

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की बीकानेर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का उपमहाप्रबंधक कार्यालय के स्थानांतरण करने के आदेश बैंक प्रबंधन ने वापिस ले लिए हैं.

बीकानेर न्यूज़, उपमहाप्रबंधक कार्यालय,  केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल,  कार्यालय का स्थानांतरण,  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,  SBI DGM कार्यालय,  Bikaner News,  Deputy General Manager Office,  Union Minister Arjun Meghwal,  Office transfer,  State Bank of India,  SBI DGM Office
उपमहाप्रबंधक कार्यालय का स्थानांतरण

By

Published : May 22, 2020, 8:36 AM IST

बीकानेर.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का उप महाप्रबंधक कार्यालय को बीकानेर से जयपुर स्थानांतरित करने के आदेश को बैंक प्रबंधन ने वापिस ले लिया है. पिछले दिनों बैंक प्रबंधन ने उप महाप्रबंधक कार्यालय को जयपुर स्थानांतरित करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद बैंक कर्मचारी यूनियन और भाजपा नेताओं ने इसका विरोध जताया और बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को पत्र लिख कर कार्यालय को वापिस बीकानेर स्थानांतरित करने की मांग की थी.

पढ़ें : कोटा: बालिका के सिर में फंस गया पत्थर का टुकड़ा, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला

इस मांग को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अर्जुन मेघवाल को पत्र लिखा था. गुरुवार को दिल्ली से इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बताया कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एसबीआई चेयरमैन और अन्य सक्षम अधिकारियों से वार्ता कर एसबीआई डीजीएम कार्यालय को बीकानेर में ही रखने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर का मुख्यालय बीकानेर में था और एसबीआई में इसका विलय किया गया था.

ये पढ़ें-बीकानेर: उपायुक्त की ओर से दर्ज करवाए गए मामले को लेकर कलेक्टर से मिले महापौर के पति और पार्षद

बता दें की मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री और एसबीआई के चेयरमैन से ऐतिहासिक दृष्टि से भी डीजीएम कार्यालय को बीकानेर में ही रखने की मांग की थी. जिसके बाद गुरुवार को बैंक प्रबंधन ने अपने पूर्व के आदेश को वापस लेते हुए बीकानेर में ही डीएम कार्यालय रखने के आदेश जारी किए हैं. एसबीआई डीजीएम कार्यालय के स्थानांतरण के आदेश रद्द होने के बाद बैंक एम्पलाई यूनियन और भाजपा नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details