बीकानेर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि कांग्रेस सरकार को बहुजन समाज पार्टी यानी कि बीएसपी ने बचाया था. लेकिन अब बीएसपी यानी की बिजली, सड़क और पानी इस सरकार के जाने का कारण बनेगी. पूनिया ने लूणकरणसर में आयोजित जन आक्रोश सभा के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए यह बात कही.
बीएसपी ने बचाई सरकार, बीएसपी से ही जाएगी: पूनिया ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ से पीलीबंगा और बीकानेर की लूणकरणसर में जन आक्रोश सभा को संबोधित किया. बातचीत में पूनिया ने कहा कि बीएसपी यानी कि बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने सरकार को बचाया है और निर्दलीय विधायकों के साथ क्या डील हुई है, यह तो केवल जादूगर ही बता सकता है. उस वक्त बीएसपी ने सरकार को बचाया, लेकिन आज की बीएसपी यानी की बिजली, सड़क और पानी इस सरकार के जाने का कारण बनेगी.
पढ़ें:जन आक्रोश सभा: शिक्षक भर्ती का पेपर लीक नहीं हुआ, बल्कि सरकार लीक हुई है: पूनिया
हर 12 किलोमीटर पर भ्रष्टाचारी: इस दौरान पूनिया ने गहलोत सरकार के राज में भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक संस्था ने भी राजस्थान को देश की सबसे भ्रष्ट कम राज्यों में माना है और आंकड़ों में भी यह बात आई है. उन्होंने कहा कि हर 12 किलोमीटर पर एक सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले में ट्रैप हुआ है.