राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Poonia Targets Congress : 'तब बीएसपी ने कांग्रेस सरकार को बचाया, आज की BSP से सरकार जाएगी' - Poonia on paper leak

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार को बीएसपी ने बचाया था और अब बीएसपी यानी की बिजली, सड़क और पानी इस सरकार के जाने का कारण बनेगी.

Satish Poonia Targets Congress in Bikaner
Poonia Targets Congress: 'तब बीएसपी ने कांग्रेस सरकार को बचाया, आज की BSP से सरकार जाएगी'

By

Published : Jan 13, 2023, 10:48 PM IST

बीकानेर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि कांग्रेस सरकार को बहुजन समाज पार्टी यानी कि बीएसपी ने बचाया था. ले​किन अब बीएसपी यानी की बिजली, सड़क और पानी इस सरकार के जाने का कारण बनेगी. पूनिया ने लूणकरणसर में आयोजित जन आक्रोश सभा के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए यह बात कही.

बीएसपी ने बचाई सरकार, बीएसपी से ही जाएगी: पूनिया ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ से पीलीबंगा और बीकानेर की लूणकरणसर में जन आक्रोश सभा को संबोधित किया. बातचीत में पूनिया ने कहा कि बीएसपी यानी कि बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने सरकार को बचाया है और निर्दलीय विधायकों के साथ क्या डील हुई है, यह तो केवल जादूगर ही बता सकता है. उस वक्त बीएसपी ने सरकार को बचाया, लेकिन आज की बीएसपी यानी की बिजली, सड़क और पानी इस सरकार के जाने का कारण बनेगी.

पढ़ें:जन आक्रोश सभा: शिक्षक भर्ती का पेपर लीक नहीं हुआ, बल्कि सरकार लीक हुई है: पूनिया

हर 12 किलोमीटर पर भ्रष्टाचारी: इस दौरान पूनिया ने गहलोत सरकार के राज में भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक संस्था ने भी राजस्थान को देश की सबसे भ्रष्ट कम राज्यों में माना है और आंकड़ों में भी यह बात आई है. उन्होंने कहा कि हर 12 किलोमीटर पर एक सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले में ट्रैप हुआ है.

पढ़ें:सतीश पूनिया का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार के 4 साल हमेशा रहेंगे याद

पेपर लीक मामले पर ये बोले: पूनिया विधानसभा के सत्र में सरकार को पेपर लीक के मामले में घेरने की चेतावनी देते हुए कहा कि पहले भी भाजपा ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है और खुद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष ने भी राजनीतिक संरक्षण में पेपर लीक की घटना होने की बात मानी थी. हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं पर तो आरोप साबित भी हो रहे हैं और भाजपा नेताओं का इससे जुड़ने कोई प्रमाण नहीं है.

पढ़ें:धर्मांतरण के सवाल पर बोले पूनिया, कांग्रेस राज में ऐसी चीजों को मिलता है बढ़ावा

भाटी की वापसी पर बोले: पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की भाजपा में घर वापसी के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि 1990 की भाजपा और आज कि भाजपा में बहुत फर्क है. बिना किसी नेता का नाम लिए पूनिया ने कहा कि समय आने पर बहुत से काम होंगे और नेताओं की घर वापसी का काम भी होगा और उसका एक माध्यम है. बीकानेर पहुंचे पूनिया ने बीकानेर संभाग के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित पार्टी के नेता भी पूनिया के साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details