राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संजीवनी क्रेडिट सोसायटी के निवेशको का रुका पैसा, सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन - bikaner news

जोधपुर स्थित संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के निवेशकों का पैसा रुक जाने के बाद अब निवेशक सड़क पर उतरकर कंपनी के खिलाफ खड़े हो गए है. बीकानेर में भी शुक्रवार को निवेशकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

बीकानेर न्यूज, bikaner news

By

Published : Sep 6, 2019, 9:42 PM IST

बीकानेर. संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की ओर से बीकानेर में निवेशकों को भुगतान नहीं करने के बाद अब परेशान निवेशक सड़कों पर उतर गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को निवेशक बीकानेर जिला कलेक्टर से मिले और निवेशकों के साथ कंपनी के कर्मचारियों ने भी अपने बकाया वेतन को दिलाने की मांग जिला कलेक्टर से की.

संजीवनी क्रेडिट सोसायटी का विरोध-प्रदर्शन

इस दौरान निवेशकों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. निवेशकों का कहना था कि बीकानेर जिले में तकरीबन 9 हजार से ज्यादा निवेशकों का 20 करोड़ से ज्यादा का निवेश कंपनी में किया हुआ है. ऐसे में अवधि पूरी हो जाने के बावजूद भी कंपनी भुगतान नहीं कर रही है. कंपनी के उच्च अधिकारी किसी भी तरह से बातचीत करने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं और किसी के मार्फत मैसेज भिजवा कर एसओजी जांच के नाम पर भुगतान में देरी की बात कह रहे हैं.

निवेशकों का कहना है कि कंपनी एसओजी जांच के नाम पर झूठ बोल रही है और खातों की चीज होने की बात कह रही है. लेकिन किसी भी प्रकार से खातों पर रोक नहीं लगाई हुई है. बावजूद इसके कंपनी अब निवेशकों को उनका भुगतान नहीं कर रही है और ना ही अब ऑफिस में कंपनी के कोई कर्मचारी मिल रहे हैं.

पढ़े: चन्द्रयान-2 की सफलता के लिए कहीं पूजा, तो कहीं यज्ञ

वहीं कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है. ऐसे में उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है और अब निवेशक भी उन लोगों को परेशान कर रहे हैं. बीकानेर में कंपनी के 9 हजार से ज्यादा निवेशक हैं. वहीं 5 सौ से ज्यादा एजेंट है. जिनके मार्फत निवेशकों ने अपने गाढ़ी कमाई को कंपनी में लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details