बीकानेर.राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. राजस्थान की सियासत में कथित ऑडियो जारी होने के बाद जो बवाल मचा है, उसमें एक नाम संजय जैन का सामने आया है. फिलहाल SOG ने संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स का भाजपा नेताओं के साथ गहरा संबंध होने का आरोप लगाया जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो ऑडियो में जो संजय जैन बात कर रहे हैं, वह बीकानेर जिले के लूणकरणसर का रहने वाले हैं. उनके परिवार का कांग्रेस से काफी पुराना रिश्ता रहा है. संजय जैन के पिता हंसराज जैन लूणकरणसर के नामी अनाज व्यापारी हैं और वे कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए हैं.
संजय जैन के ताऊ छतमल जैन बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रहे हैं. वहीं, संजय जैन खुद लूणकरणसर विधानसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं. सूत्रों की मानें तो संजय जैन के परिवार के कांग्रेसी नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी माने जाने वाले पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल से गहरे रिश्ते हैं.