राजस्थान

rajasthan

बीकानेरः सांवतसर ग्राम पंचायत के लोगों ने शराब बिक्री के विरोध में किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 24, 2020, 8:37 PM IST

बीकानेर के सांवतसर ग्राम पंचायत के लोगों ने गांव में शराब की बिक्री के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. लोगों ने गांव में शराब की दुकानों को तत्काल बंद करवाने की मांग की है. साथ ही वित्तीय वर्ष 2020 में नई शराब की दुकानों की लॉटरी गांव का ठेका शामिल नहीं करने की मांग की है.

Liquor shop protest, बीकानेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बीकानेर में शराब बंदी के लिए प्रदर्शन
शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

बीकानेर.जिले के सांवतसर ग्राम पंचायत के लोगों ने गांव में शराब की बिक्री के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सावंतसर गांव में शराब की दुकानों को तत्काल बंद करवाने की मांग की है.

शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि आगामी वित्तीय वर्ष 2020 में नई शराब की दुकानों की लॉटरी खोली जा रही है. उसमें सावंतसर गांव का ठेका शामिल नहीं किया जाए. क्योंकि उनका गांव विश्नोई संप्रदाय के अनुयायियों का गांव है और हमारे धर्म गुरु जांभोजी के बताए गए 29 नियमों के अनुसार शराब को धर्म विरुद्ध है. इस लिए हमारी धार्मिक भावनाओं का सम्मान रखते हुए आगामी वित्तीय वर्ष 2020 में शराब की लॉटरी में गांव का ठेका शामिल नहीं किया जाए.

ये पढ़ेंःबीकनेर के लोगों का इंतजार खत्म, सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लोगों ने बताया कि गांव में शराबी आए दिन लोगों से मारपीट करते हैं और राह चलती महिलाओं से छेड़छाड़ भी करते है. इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. शराबी तत्व आए दिन लोगों से लूटपाट भी कर रहे है. कई बार पुलिस को भी इसकी शिकायत की जा चुकी है. बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

वहीं महिलाओं का कहना है कि इस इलाके में रहने वाले बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है. यहां आए दिन शाम के वक्त शराबी शराब पीकर आपस में गाली गलौज करते है. महिलाओं का कहना है कि अब पानी सर से ऊपर हो गया है, जिसके कारण मजबूर होकर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन हमारी बात नहीं मानता तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details