राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर : छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में बरपा हंगामा, अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप - Bikaner student union office ruckus

बीकानेर में शनिवार को हुए महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में हंगामा हो गया. कार्यक्रम में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने छात्रसंघ अध्यक्ष से नाराज होकर आए अतिथियों के सामने ही अपना विरोध जताया.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान की खबर, rajasthan news, bikaner news
छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन में हुआ हंगामा

By

Published : Feb 15, 2020, 10:58 PM IST

बीकानेर.जिले के महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय का छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन शनिवार को हुआ. कार्यक्रम में छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने खलल डालते हुए कार्यक्रम में जमकर विरोध किया.

छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन में हुआ हंगामा

उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने आए अतिथि पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल के सामने ही छात्रसंघ के अन्य पदाधिकारियों सहित अन्य छात्राओं ने नारेबाजी की. छात्र संघ अध्यक्ष पर मनमर्जी करने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम में हंगामा किया.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर: 11 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा सफाई कर्मचारियों का धरना

संयुक्त सचिव सीमा स्वामी का कहना है, कि छात्रसंघ अध्यक्ष साक्षी राजपुरोहित अपनी मनमर्जी से आयोजन कर रही है और किसी भी पदाधिकारी से कोई राय मशविरा नहीं किया है, जबकि हम लोग भी जीत कर आए हैं. उनका कहना है, कि जब इस बारे में अध्यक्ष से बात की तो उसने साफ कह दिया, कि मैं अध्यक्ष हूं और अपने हिसाब से काम करूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details