राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: ATM तोड़ने का असफल प्रयास, वारदात CCTV में कैद - Attempt to break ATM in Bikaner

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक एटीएम को तोड़ने का असफल प्रयास किया गया. करीब 3 से 4 मिनट तक लुटेरों ने एटीएम के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. जिसपर उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम में लगे CCTV फुटेज को खंगाला. उसके बाद संदिग्ध लोगों की तलाश का जा रही है.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bikaner news, rajasthan news
ATM तोड़ने का असफल प्रयास

By

Published : Mar 19, 2021, 3:22 PM IST

बीकानेर.जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बीती रात को एटीएम तोड़ कर लूट करने का प्रयास किया गया है. श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति ने गुरुवार रात करीब 11 बजे पुरानी घास मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए.

इस दौरान एटीएम के कांच के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और मशीन के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. गनीमत रही की नकाबपोश व्यक्ति एटीएम मशीन को खोल नहीं पाया. घटना के बाद एटीएम को बंद कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:पाली: कपड़ा फैक्ट्री से 5 लाख के कपड़े चोरी करने के मामले में पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 आरोपियों गिरफ्तार

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और पूरी घटना एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. उसके बाद संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

सीकर: मोबाइल और नगदी चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

जिले के नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी समारोह के दौरान घर से मोबाइल एवं नगदी के चोरी के मामले केटरिंग का काम करने वाले एक युवक गिरफ्तार किया है. युवक ने पुलिस पूछताछ में मोबाइल चोरी करना कबूल किया. कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details