बीकानेर.जिले में एक सड़क दुर्घटना में पूगल थानाधिकारी महावीर नियोल और कांस्टेबल कांशीराम सहित एक अन्य व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बिछीवाल थानाधिकारी ने बताया कि एसएचओ किसी मामले में आरोपियों की तलाश में बीकानेर आए हुए थे. जिसके बाद वापसी में पूगल जाते समय बीछवाल थाना क्षेत्र के पेमासर के पास कार ट्रेलर में जाकर भिड़ गई.
बीकानेर में सड़क दुर्घटना जिसमें थानाधिकारी महावीर और कांस्टेबल काशीराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य एक व्यक्ति पीबीएम अस्पताल जाते समय ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस जवानों और अधिकारियों ने अपने साथियों को अंतिम विदाई दी.
आईजी प्रफुल्ल कुमार और कलेक्टर नमित मेहता, एसपी प्रहलाद सिंह, आईपीएस देवेंद्र विश्नोई, विधायक गोविंद मेघवाल पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ पीबीएम पहुंचे. पूगल थानाधिकारी महावीर और कांस्टेबल कांशीराम को पीबीएम चौकी में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने पुष्पचक्र चढ़ाया उसके बाद उन्हें शस्त्र की सलामी दी गई.
पढ़ें:राजसमंद: 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण
इस घटना को लेकर आईजी कलेक्टर और विधायक गोविंद मेघवाल ने शोक जताया है और उनके लिए प्रशासनिक सहायता की बात कही है. अंतिम विदाई के बाद दोनों के शवों को अंतिम संस्कर के लिए उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया है. घटना के बाद जिले के पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई है. एसएचओ महावीर के साथ काम करने वाले अन्य अधिकारी भी घटना को लेकर दुःखी नजर आए.