बीकानेर. जिले के श्री डूंगरगढ़ राजमार्ग पर सेरूणा थाना इलाके के झंझऊ गांव के पास सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे के दौरान करीब 25 लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार बीकानेर पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जारी है.
बीकानेर में सोमवार सुबह एक बुरी खबर लेकर आई. बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ के पास एक सड़क हादसे में बस और ट्रक की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बीकानेर से लोक परिवहन की बस जयपुर जा रही थी और ओवरस्पीड के चक्कर में ट्रक से टक्कर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर, सुनीता चौधरी रिया केजरीवाल के साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसएस कुमार, पीबीएम अधीक्षक पीके बैरवाल सहित आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए.