राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rishi Panchami 2023 : आज सप्त ऋषि पूजन और भगवान सूर्य की आराधना करें, अपनी गलतियों पर क्षमा भी मांगे - भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष पंचम तिथि ऋषि पंचमी पर्व

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी पर्व होता है। इस दिन विशेष रूप से सप्त ऋषियों की पूजा की जाती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन जाने-अनजाने में की गई गलतियों की क्षमा याचना से वे क्षमा योग्य हो जाती है.

Rishi Panchami
ऋषि पंचमी आज

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 6:41 AM IST

बीकानेर. भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी पर्व मनाया जाता है. ऋषि पंचमी जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि इस दिन ऋषियों से जुड़ा महत्व है. पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू इस दिन की महत्व बनाते हुए कहते हैं कि पूरे साल में हुई किसी भी प्रकार की जाने अनजाने की गलती और पाप से छुटकारा पाने के लिए भी इस दिन पूजन करना चाहिए.

नदी तालाब में पूजा :पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू कहते हैं कि इस दिन तालाब में पानी में खड़े रहकर और बाद में किनारे पर आकर कई घंटे तक अलग-अलग प्रकार से पूजा अर्चना की जाती है और इस दिन भगवान सूर्य नारायण की भी पूजा करने का विधान है. भगवान सूर्यनारायण की पूजा मध्यान में की जाती है. किराडू कहते हैं कि पवित्र नदी या तालाब में मां गंगा का पूजन होता है और उसके बाद हिमाद्रि संकल्प होता है. कहते हैं कि यह संकल्प किसी भी प्रकार की ज्ञात और अज्ञात गलती और पाप की निवृति के लिए किया जाता है और उसके बाद दसविध स्नान होता है.

पढ़ेंगणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की आराधना से जीवन में सब कष्ट होंगे दूर

सप्तऋषि पूजा : किराडू कहते हैं कि यह दिन सप्तऋषियों को समर्पित है. ऋषि मुनि वशिष्ठ, कश्यप, विश्वामित्र, अत्रि, जमदग्नि, गौतम और भारद्वाज हैं. इनका स्मरण करते हुए ऋषि पंचमी को भगवान वेद नारायण की पूजा की जाती है. पूजा के दौरान सप्तर्षियों की पूजन के साथ ही तर्पण किया जाता है और यज्ञोपवित की पूजा होती है. फिर पूरे वर्ष भर उपयोग में ली जाने वाली यज्ञोपवित कि आज पूजा करनी चाहिए.

पढ़ेंसावधान: गलती से भी आज कर लिया चन्द्रमा का दर्शन तो हो सकती है बड़ी मुश्किल, जानिए बचने का उपाय

रक्षाबंधन पर्व भी आज :वैसे तो रक्षाबंधन का पर्व सावन माह के अंतिम दिन ही मनाया जाता है लेकिन माहेश्वरी समाज की साथ ही पारीक समाज और श्रीमाली समाज कुछ जातियों में ऋषि पंचमी को ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. उस दिन ऋषियों को भी रक्षा सूत्र बांधा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details