राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Revolt in Bikaner Congress : बीडी कल्ला को 10वीं बार टिकट, विरोध में विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य ने दिया इस्तीफा

Rajasthan Election 2023, बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस से बीडी कल्ला को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडू ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.

Revolt in Bikaner Congress
Revolt in Bikaner Congress

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 7:56 AM IST

राजकुमार किराडू का बड़ा बयान

बीकानेर. राजस्थान में बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस ने 10वीं वार बीडी कल्ला को टिकट दिया है. कल्ला को टिकट मिलने के बाद डागा चौक स्थित कल्ला के निवास के बाहर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. वहीं, दूसरी ओर कल्ला को टिकट दिए जाने के विरोध में रविवार रात कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू ने विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य और राजीव गांधी पंचायतराज संगठन के महासचिव पदों से इस्तीफा दे दिया.

बीडी कल्ला के टिकट की घोषणा होने के साथ ही किराडू समर्थकों में मायूसी छा गई और जस्सूसर गेट के बाहर स्थित किराडू के आवास पर समर्थक जमा होने लगे. आखिरकार रविवार देर रात पत्रकारों से रूबरू होते हुए किराडू ने अपनी नाराजगी जताई और पार्टी और विप्र कल्याण बोर्ड सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया. किराडू ने कहा कि कांग्रेस ने कल्ला को लगातार दसवीं बार टिकट देकर जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने सदैव पार्टी के साथ वफादारी की और पंद्रह वर्षों तक देश के पंद्रह राज्यों के 220 जिलों में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर कल्ला को टिकट दिया है. इससे उन्हें घोर आपत्ति है.

पढ़ें :Rajasthan Election 2023 : बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, खाजूवाला से गोविंद मेघवाल और नोखा से सुशीला देवी को कांग्रेस का टिकट

उन्होंने कहा कि आमजनता उनके साथ है तथा जनता के सहयोग से वे बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करवा देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने सहित आगे की रणनीति का निर्धारण अगले एक-दो दिन में किया जाएगा.

भाजपा में भी विरोध : बीकानेर पूर्व सीट से भाजपा की ओर से लगातार चौथी बार सिद्धि कुमारी को टिकट दिए जाने के विरोध में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष और बीकानेर पूर्व से भाजपा से दावेदारी कर रहे महावीर रांका ने भी पार्टी आलाकमान तक टिकट को बदलने की मांग की है. सोशल मीडिया पर रांका ने समर्थकों से निर्णय लेने की बात कहते हुए टिकट बदलने के लिए 25 अक्टूबर को पैदल मार्च का आह्वान किया है. रांका ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल बदल दिया है और बीकानेर के विकास के लिए प्रयास का स्लोगन लगाया है. उधर रांका के कांग्रेस से बीकानेर पूर्व से टिकट को लेकर प्रयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, महावीर रांका की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details