राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: जिला कलेक्टर की राजस्व विभाग के साथ समीक्षा बैठक, बनाए गए 5 नए कंटेनमेंट जोन - Revenue Department Review meeting

बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बुधवार को राजस्व विभाग की समीक्षा में उपखंड अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने सभी विभागीय दायित्वों के साथ ही विभिन्न विभागों से समन्वय रखें और विभागीय योजनाओं की समय-समय पर मॉनीटरिंग कर उन्हें क्रियान्वित करने के लिए भी कहा.

rajasthan Revenue Department, राजस्व विभाग की समीक्षा,  बीकानेर में कंटेनमेंट जोन, Video Conferencing, Revenue Department Review meeting
कलेक्टर की राजस्व विभाग के साथ समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 2, 2020, 11:01 PM IST

बीकानेर. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बुधवार को वीडयो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये जिले के राजस्व अधिकारियों से संवाद करते हुए मतदाता सूची के संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण कार्य, वन नेशन वन राशन कार्ड, कोविड-19 प्रबंधन सहित राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा किराजस्व अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र की हर गतिविधि की जानकारी रखे तथा जिला प्रशासन को भी फीडबैक दे. अपने विभागीय दायित्वों के साथ ही विभिन्न विभागों से समन्वय रखे तथा विभागों की योजनाओं की समय-समय पर मॉनीटरिंग कर क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें.

कलेक्टर ने उप खण्डवार सीमांकन एवं अविवादित नामांतरण तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली और कहा कि संबंधित समस्त कार्य समय सीमा में सम्पन्न किये जाए. साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान के तहत 6 दिसम्बर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर शिविर आयोजित होगा. उन्होंने उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर समय पर उपस्थित हो तथा आवश्यक रजिस्टर उनके पास हो, यह सुनिश्चित किया जाए.

इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जोड़े जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मृत मतदाता और स्थानान्तरित हुए मतदाता के नाम सूची से हटाने की भी कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाए.

नई गाइडलाइन के मुताबिक शहर के तीन थाना क्षेत्रों में बनाए गए 5 कंटेनमेंट जोन-

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. मंगलवार को बीकानेर में कोरोना की कुल 44 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. लगातार चौथे दिन बीकानेर में कोरोना के पॉजिटिव की संख्या 50 से नीचे है. उधर राज्य सरकार की ओर से दिसंबर माह के लिए जारी गाइडलाइन के मुताबिक पॉजिटिव वाले क्षेत्र में नए कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेशों के बाद मंगलवार को बीकानेर के तीन थाना क्षेत्रों में 5 मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

SP मेडिकल कॉलेज बीकानेर

ये भी पढ़ें:बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी मामला: जांच के लिए जयपुर से भरतपुर भेजे गए विभाग के निदेशक...कई चौंकाने वाले खुलासे

मंगलवार को पॉजिटिव रिपोर्ट होने के साथ ही जिला कलेक्टर इन नमित मेहता ने गंगाशहर, नयाशहर और जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से कंटेनमेंट जोन लागू करने के निर्देश दिए. इन कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. जारी आदेशों में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आईपीसी और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक शहर के तीन थाना क्षेत्रों में 5 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details