बीकानेर. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बुधवार को वीडयो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये जिले के राजस्व अधिकारियों से संवाद करते हुए मतदाता सूची के संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण कार्य, वन नेशन वन राशन कार्ड, कोविड-19 प्रबंधन सहित राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा किराजस्व अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र की हर गतिविधि की जानकारी रखे तथा जिला प्रशासन को भी फीडबैक दे. अपने विभागीय दायित्वों के साथ ही विभिन्न विभागों से समन्वय रखे तथा विभागों की योजनाओं की समय-समय पर मॉनीटरिंग कर क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें.
कलेक्टर ने उप खण्डवार सीमांकन एवं अविवादित नामांतरण तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली और कहा कि संबंधित समस्त कार्य समय सीमा में सम्पन्न किये जाए. साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान के तहत 6 दिसम्बर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर शिविर आयोजित होगा. उन्होंने उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर समय पर उपस्थित हो तथा आवश्यक रजिस्टर उनके पास हो, यह सुनिश्चित किया जाए.
इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जोड़े जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मृत मतदाता और स्थानान्तरित हुए मतदाता के नाम सूची से हटाने की भी कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाए.