बीकानेर/झालावाड़. राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान ने (Rajasthan Retired Police Welfare Institute) राजसमंद के कलेक्ट्रेट गेट पर ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल मीणा के साथ दुर्व्यवहार मामले में विरोध जताया. सोमवार को एएसआई मीणा के समर्थन में बीकानेर और झालावाड़ा में रिटायर्ड पुलिसकर्मी और अधिकारी सड़क पर उतरे और भीम विधायक के व्यवहार को अमान्य करार दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विधायक का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक के नाम जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.
मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश जोशी ने कहा कि राजकार्य के क्रम में अगर कोई राजनेता किसी पुलिसकर्मी को अपमानित या फिर (Retired policemen demonstrated on road) प्रताड़ित करता है तो उसका व्यवहार सहने योग्य नहीं है. साथ उन्होंने पुलिस को राजनीतिक दबाव से मुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि कई बार कर्तव्य निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों को राजनेता अपमानित करते रहे हैं. लेकिन अब इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बेंगू विधायक ऐसी हरकतें कर चुके हैं.