राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में भी दिल्ली की घटना के विरोध में सिख समुदाय में आक्रोश - bikaner sikh protest

दिल्ली के मुखर्जी नगर में टैक्सी ड्राइवर और उनके बेटे के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई मारपीट के विरोध में बीकानेर में बुधवार को सिख समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और आक्रश जताया गया.

बीकानेर में भी सिख समुदाय का प्रदर्शन

By

Published : Jun 19, 2019, 5:43 PM IST

बीकानेर. दिल्ली में सिख टैक्सी ड्राइवर से पुलिस द्वारा मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को बीकानेर में भी सिख समुदाय ने घटना का विरोध करते हुए उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी की अगर जल्द से जल्द आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन होगा.

बीकानेर में भी सिख समुदाय का प्रदर्शन

दरअसल, दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर और उसके साथी के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई मारपीट के विरोध में बीकानेर में बुधवार को सिख समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. सिख समुदाय का कहना था कि दिल्ली पुलिस द्वारा पहले भी इस तरह की कई मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें आम जनता को प्रताड़ित किया गया है. लेकिन, इस बार फिर दिल्ली पुलिस ने अपने बर्बरता पूर्वक रवैये को दिखाया है और सिख व्यक्ति के साथ मारपीट करने के अलावा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है.

बीकानेर की रानी बाजार गुरुद्वारा साहिब सभा के सेक्रेटरी गुरविंदर सिंह ने कहा कि टैक्सी ड्राइवर और उसके साथी के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने इंसानियत को खत्म करते हुए संवेदहीनता दिखाई और लातों घूंसों से पिटाई की, इतना ही नहीं उसकी पगड़ी खोल दी गई और बाल पकड़कर घसीटा गया. उन्होंने कहा कि मामले में दोषी सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की हमने मांग की है और यदि हमारी मांग पर कार्रवाई नहीं होती है तो हम पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details