राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: छात्र के साथ मारपीट और कुकर्म का मामला, सांसद बेनीवाल की चेतावनी के बाद थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट - Rajasthan news

बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में छात्र के साथ मारपीट और कुकर्म करने के मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पुलिस पर मिली-भगत का आरोप लगाया. इससे साथ ही बेनीवाल ने घरना देने की चेतावनी दी. पुलिस ने अब मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

MP hanuman Beniwal, assault and misdemeanor with the student, assault and misdemeanor
सांसद बेनीवाल की चेतावनी के बाद थाने में दर्ज हुई आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट

By

Published : Apr 13, 2021, 3:43 AM IST

बीकानेर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा मानवीय तरीके से मारपीट कर युवक के साथ कुकर्म करने और उसका वीडियो वायरल के मामले में चेतावनी के देने के बाद पुलिस हरकत में आई. बेनीवाल ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने और पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए बीकानेर रेंज आईजी कार्यालय में धरना देने की चेतावनी थी.

हलांकि पुलिस ने भी सफाई दी है. पुलिस के मुताबिक मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई थी. वहीं सोमवार को जब पीड़ित की तरफ से रिपोर्ट दर्ज हुई तो उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट कर बारहवीं कक्षा के छात्र के साथ माननीय हरकत करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की थी. बीकानेर आईजी कार्यालय में धरना देने की बात कही थी और इस मामले में बेनीवाल ने पुलिस पर स्थानीय मंत्री का दबाव होने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें:राजस्थान: एक करोड़ से अधिक लोगों को लगी Corona वैक्सीन...अभी भी वैक्सीन की कमी बरकरार

वहीं मामले को लेकर बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के परिजन सोमवार को पहली बार थाने पर पहुंचे. पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details