राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Board Exam : 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल से होंगी शुरू, 8वीं बोर्ड का अंतिम परीक्षा भी कल - Rajasthan Hindi News

राजस्थान में 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार यानी 13 अप्रैल से शुरू होंगी. 21 अप्रैल तक चलने वाली पांचवीं बोर्ड परीक्षा में करीब 19000 परीक्षा केंद्रों पर करीब 14 लाख 67 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पंजीयक शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली है और सभी स्कूलों में प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए हैं.

Rajasthan Board Exam
5वीं बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल से होंगी शुरू

By

Published : Apr 12, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 10:00 PM IST

बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित होने वाली पांचवीं बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. वहीं, आठवीं बोर्ड की परीक्षा गुरुवार को खत्म होगी. शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. पांचवी बोर्ड परीक्षा एक पारी में सुबह 8.30 से 11 तक होगी. गुरुवार को पहले दिन अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र होगा. 9 दिन में पांच प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं होंगी. एक दिन छोड़कर अगला पेपर होगा.

जारी हुए प्रवेश पत्र : परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. बीकानेर जिले में 711 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 57 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार 13 अप्रैल को अंग्रेजी, 15 अप्रैल को हिन्दी 17 अप्रैल को गणित, 19 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन और 21 अप्रैल को तृतीय भाषा का पेपर होगा.

पढ़ें :सुनहरा मौका- अब 12वीं के बाद भी बन सकेंगे शिक्षक, ऐसे मिलेगा मौका, जल्दी करें

8वीं बोर्ड की आखिरी परीक्षा कल : आठवीं बोर्ड की आखिरी परीक्षा तृतीय भाषा विषय की गुरुवार को होगी. पूर्व में 11 अप्रैल को इस परीक्षा का आयोजन होना था, लेकिन सरकार की ओर से ज्योतिबा फूले जयंती का राजकीय अवकाश घोषित करने के बाद शिक्षा विभाग ने इसमें संशोधन किया और 13 अप्रैल को अब ये परीक्षा दोपहर में होगी.

जिला समान परीक्षा में भी बदलाव : पांचवी बोर्ड परीक्षा के चलते अब जिला समान परीक्षा में भी बदलाव किया गया है. 11वीं की वार्षिक परीक्षा अब 13 अप्रैल की जगह 15 अप्रैल को शुरू होगी. पूर्व में 13 अप्रैल को होने वाली 11वीं कक्षा के गणित की परीक्षा 21 अप्रैल को दूसरी पारी में होगी. वहीं, प्रदेश में गुरुवार से 5वीं बोर्ड के साथ-साथ 9वीं और 11वीं कक्षा की जिला समान परीक्षा योजना के तहत परीक्षाएं भी शुरू होंगी.

Last Updated : Apr 12, 2023, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details