बीकानेर.आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी कर दिया. परीक्षा परिणाम शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in / Class5th_8thExam/Home/Result .aspx पर घोषित किया गया है. वहीं, शिक्षा मंत्री कल्ला ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया तो अबकी प्रदेश भर में इस परीक्षा कुल 1305355 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 123933 जयपुर जिले से शामिल हुए. जबकि सबसे कम 14303 परीक्षार्थी जैसलमेर जिले से थे.
वहीं, सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 1233702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. इनमें से 95226 परीक्षार्थियों ने A ग्रेड, 474924 परीक्षार्थियों ने B ग्रेड, 576782 परीक्षार्थियों ने C ग्रेड और 86770 परीक्षार्थियों को D ग्रेड प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 86777 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए हैं. इधर, कुल 2438 परीक्षार्थियों के विविध कारणों से परिणाम रोके गए हैं, जिसे बाद में जारी किया जाएगा. साथ ही बताया गया कि अबकी कुल 94.50 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आए हैं. इसके इतर परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं-8वीं पेज के रिजल्ट टैब पर भी उपलब्ध है.