बीकानेर. खाद्य सुरक्षा योजना में अब कोई भी पात्र व्यक्ति देश के किसी भी राज्य में अपनी राशन का उठाव कर सकता है. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद अब उपभोक्ता को इसका सीधा लाभ मिलेगा. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लागू होने के बाद देश के किसी भी राज्य का नागरिक पात्र होने के आधार पर अपने राशन कार्ड से खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित होने के चलते अपने राशन का उठाव कर सकता है.
जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद अब कोई भी व्यक्ति चाहे वह राजस्थान का निवासी हो अथवा राजस्थान से बाहर का निवासी हो, अपनी राशन का आंशिक या पूर्ण रूप से उठाव अपने क्षेत्र के उचित मूल्य की दुकान से कर सकता है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में लाभान्वित उपभोक्ता को किसी भी कार्य से अन्यत्र प्रस्थान करने पर अपने राशन के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा, वहीं इसके अतिरिक्त किसी भी समस्या के समाधान हेतु उपभोक्ता की ओर से टोल फ्री नंबर 14445 पर भी संपर्क किया जा सकता है. इसके साथ ही जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि उपभोक्ताओं का मार्गदर्शन करने के लिए अत्यंत सरल भाषा में वन नेशन वन राशन कार्ड एप भी बनाया गया है, जो कि गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड निशुल्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:Exclusive: राकेश टिकैत की करौली में किसान सभा आज, 'यह वैचारिक क्रांति है, डंडे और बंदूक से खत्म नहीं होगी'
वहीं पूरे भारत के सभी राज्यों के समस्त जिलों में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों का विवरण उपलब्ध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कोई भी प्रवासी श्रमिक ऐप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन वर्तमान में वह जिस राज्य में निवास करता है वहां से आसानी पूर्वक करा सकता है. उन्होंने बताया कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बुधवार को इस संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी गई है.