बीकानेर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल आज बीकानेर के लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में किसान महापंचायत में शामिल होंगे. आरएलपी की ओर से आयोजित इस किसान महापंचायत में किसानों की समस्याओं के साथ ही नहरी पानी के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
चुनावी तैयारियों में जुटे बेनीवाल :दरअसल विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के मद्देनजर सांसद हनुमान बेनीवाल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. आरएलपी के जनाधार को बढ़ाने के लिए वे प्रदेश भर में दौरा कर रहे हैं. हनुमान बेनीवाल बीकानेर संभाग को लेकर भी काफी गंभीर हैं. यही कारण है कि 2 दिन पहले हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर किसान महापंचायत में शामिल हुए. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी नहरी पानी के मुद्दों पर किसान प्रतिनिधियों के साथ पंजाब में बैठक की.
बीकानेर में करना चाहते हैं करिश्मा :नागौर जिले से सीमावर्ती बीकानेर और बीकानेर संभाग के शहरी क्षेत्र में किसानों के मुद्दे को लेकर हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कारण कांग्रेस और भाजपा पर भी लगातार किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी को किसानों का सच्चा हितैषी बता रहे हैं. बेनीवाल बीकानेर के किसान बाहुल्य सीटों पर नजरें गड़ाए हैं. विधानसभा चुनाव में बीकानेर में आरएलपी का वजूद बढ़ाने और कई सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने की कोशिश में है. बेनीवाल यहां आरएलपी की जीत की संभावनाओं को तलाश रहे हैं. गौर है कि लगातार दो बार लूणकनसर से कांग्रेस हार चुकी है ऐसे में बेनीवाल ऐसी सीटों पर भी फोकस कर रहे हैं. जहां पार्टी की जीतने की संभावनाएं ज्यादा नजर आ रही है.