बीकानेर.उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ रविवार को बीकानेर के दौरे (Rajendra Rathore in Bikaner) पर रहे. भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत की ओर से रविंद्र रंगमंच में आयोजित पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की जन्मशताब्दी समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करने आए राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
प्रदेश सरकार की ओर से संविदाकर्मियों को धोखे में रखने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा पत्र को कैबिनेट की पहली बैठक में इनके नियमितीकरण की बात कही थी. लेकिन अब जिस तरह से सरकार अपनी बात से पीछे हट रही है, वह इन संविदाकर्मियों के साथ कुठाराघात है. राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में यह सरकार केवल एक टेंपो की सवारी जितनी रह जाएगी. किसानों की कर्ज माफी हो, बेरोजगारों का भत्ता हो या कोई दूसरी बात हर बार सरकार अपने वादे से मुकरी है.
भाटी की मेघवाल पर टिप्पणी पर बोले :राजस्थानी भाषा और नहरों को लेकर मेघवाल पर देवी सिंह भाटी की (Rajendra Rathore on Congress Govt) ओर से की गई टिप्पणी पर राठौड़ ने कहा कि देवी सिंह भाटी फिलहाल भाजपा में नहीं हैं. यह उनका व्यक्तिगत बयान है. अर्जुन मेघवाल को लेकर राठौड़ ने कहा कि उनकी सेवाएं और विकास के काम बेजोड़ हैं. यही कारण है कि वे लगातार चुनाव जीत रहे हैं. राठौड़ ने यहां तक कहा कि किसी एक व्यक्ति के टिप्पणी करने से उनकी सेवाएं बंद नहीं हो सकती.