बीकानेर. भाजपा की ओर से प्रदेश सरकार पर 19000 किसानों की जमीन नीलाम होने के लगाए गए पोस्टर में किसान की गलत फोटो के मामले में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने अजीबोगरीब बयान दिया है. गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गहलोत ने इसे प्रिंटिंग प्रेस की गलती बताया. साथ ही कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है. हर आदमी के चार हमशक्ल होते हैं. भाजपा के पोस्टर पर जो फोटो लगी है, वह भी ऐसी ही है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन से उनकी शक्ल हूबहू मिलती है. जब पहली बार सदन में पहुंचे, तो वहां लोगों ने उन्हें पुष्प जैन समझ लिया.
19000 किसानों की बात करे कांग्रेस: विधानसभा चुनावों को लेकर राज्यसभा सांसद बीकानेर दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान किसान माधोराम को लेकर उन्होंने अजीब तरह से जवाब दिया. उल्टा पत्रकारों को भी इस बात को ज्यादा तूल नहीं देने और कांग्रेस से 19000 किसानों को लेकर सवाल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विधानसभा में खुद सरकार ने इस बात को माना है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी भी इस दौरान मौजूद रहे.