राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM Modi Bikaner Visit : प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने लिया फीडबैक, कही ये बड़ी बात - ETV Bharat Rajasthan News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को बीकानेर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की (BJP Meeting For PM Modi Visit) बैठक ली. बैठक में प्रधानमंत्री की सभा में अधिकाधिक लोगों के पहुंचने को लेकर चर्चा की.

PM Narendra Modi Proposed Bikaner Visit
PM Narendra Modi Proposed Bikaner Visit

By

Published : Jul 3, 2023, 9:13 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 10:04 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे तैयारियां

बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 जुलाई को प्रस्तावित बीकानेर यात्राकी तैयारियों को लेकर सोमवार को बीकानेर संभाग के बीजेपी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन शगुन पैलेस में हुआ. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मुख्य वक्ता उपस्थित रहे. बैठक के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से बीकानेर में जिस तरह का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, ये सभा प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी सभा होने वाली है.

संभाग की सभी सीटों पर कमल खिलेगा : जोशी ने कहा कि यह पहली बार है जब बीकानेर से 25 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास होने वाला है. आजादी के बाद किसी प्रधानमंत्री ने इतनी बड़ी योजनाएं देश को समर्पित नहीं की हैं. इन योजनाओं का लाभ गांव-ढाणी में बैठे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मिलेगा. आजादी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहले नेता हैं, जिसके प्रति जनता का विश्वास है. संभाग के प्रत्येक जिले में मोदी की इस घोषणा से फायदा मिलने वाला है. उन्होंने दावा किया कि इस ऐतिहासिक सभा के बाद 2023 और 2024 में बीकानेर संभाग की सभी सीटों पर कमल खिलेगा.

पढे़ं. PM Modi Bikaner visit : पीएम मोदी का 8 जुलाई को है बीकानेर दौरा, जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन

9 साल की उपलब्धियां गिनाए :सीपी जोशी ने केंद्र की मोदी सरकार की पिछले 9 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश में ग्रामीण विकास, शहरी विकास, शिक्षा, आधारभूत संरचना निर्माण, सीमा की सुरक्षा हो, चिकित्सा, निर्यात हर मुद्दे पर आगे बढ़ा है. दुनिया में भी भारत का वैभव और साख में बढ़ोतरी हुई है. आज भारत दुनिया की टॉप 5 की अर्थव्यवस्था में पहुंचा है और आने वाले 3 वर्ष में भारत टॉप 3 की अर्थव्यवस्था में पहुंचेगा. जो काम 60 वर्ष में नहीं हो पाया, वह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्ष में हुआ है.

23 विधानसभा सीट पर नजर :नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि 9 साल बेमिसाल के उपलक्ष में पूरे देश में पीएम मोदी की सभाएं हो रही हैं. बीकानेर संभाग मुख्यालय में सभा में 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, ये अपने आप में देश के लिए गर्व की बात है. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने और देखने के लिए लोग आतुर बैठे हैं. हमारा लक्ष्य है सवा दो लाख लोग बीकानेर संभाग की इस जनसभा में आएं.

पढे़ं. मिशन 2024 के लिए भाजपा की बड़ी रणनीति, मोदी ने दिया 'तीन रीजन का मंत्र'

23 विधानसभा के लोग इस सभा में शामिल होंगे :ये बीकानेर संभाग की अब तक की सबसे बड़ी सभा होगी जिसमें बीकानेर शहर, लूणकरणसर, नोखा, कोलायत, खाजूवाला, अनूपगढ़, डूंगरगढ़, सूरतगढ़, चूरू, रतनगढ़, सरदार शहर, सुजानगढ़, तारानगर, राजगढ़, रायसिंह नगर, सादुलशहर, गंगानगर, हनुमानगढ़, करनपुर, संगरिया, भादरा, पीलीबंगा के साथ नागौर विधानसभा के सांसद, विधायक, जिला पदाधिकारी, पूर्व जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, प्रधान, उपप्रधान, पार्षदों शामिल होंगे. राजेंद्र राठौड़ ने कहा 23 विधानसभा के लोग इस सभा में शामिल होंगे.

इस दौरान राजेंद्र राठौड़ और सीपी जोशी ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही बिजली में फ्यूज चार्ज और अपराध की घटनाओं के साथ ही महिला दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सरकार को फेलियर बताया. भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन हुआ था.

Last Updated : Jul 3, 2023, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details