राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल का हमला, बोले-कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है नेताओं की चुनावी सभाएं भी खूब सज रही हैं. कोई अपने दावों तो कोई अपने वादों के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहा है.राजस्थान के सियासी रण को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है.

Rajasthan assembly Election 2023
परवान पर चुनाव प्रचार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 10:54 PM IST

राजस्थान में सियासी सरगर्मियां तेज

बीकानेर.दीपावली का त्योहार बीतने के साथ ही राजस्थान में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सियासी दल चुनाव-प्रचार की गति को तेज करने में जुटे हैं. भाजपा की ओर से आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. बीकानेर संभाग में भी प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा की चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं. इससे पहले सोमवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है.

इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर संभाग में आने को लेकर कार्यक्रम बन चुका है. हालांकि, बीकानेर संभाग में प्रधानमंत्री का दौरा श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में हो सकता है. मेघवाल ने बताया कि पीएम का प्रस्तावित दौरा पीलीबंगा और केंचिया दो जगह में से एक जगह को लेकर तय होगा. हालांकि उन्होंने साफ किया कि बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री का दौरा नहीं होगा.

पढ़ें:Rajasthan BJP Manifesto : 16 नवंबर को जेपी नड्डा जारी करेंगे भाजपा का संकल्प पत्र

नड्डा बीकानेर में करेंगे सभा और रोड शो: मेघवाल ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्रीडूंगरगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि नड्डा का बीकानेर जाने का भी कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि बीकानेर में नड्डा रोड शो करेंगे. मेघवाल ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का भी बीकानेर दौरा प्रस्तावित है.

गहलोत कर रहे तुष्टिकरण की राजनीति: भाजपा की ओर से सोशल मीडिया में किए जा रहे प्रचार पर अशोक गहलोत को टारगेट करने और गहलोत के आतंकवादियों का साथ देने पर केंद्र सरकार की ओर से बर्खास्त नहीं करने की चुनौती के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है. हमारा विरोध तुष्टिकरण की राजनीति से है.

पढ़ें:Special : नारों से छवि चमकाने का रिवाज हुआ पुराना, अब नेता के गाने सेट कर रहे चुनावी माहौल

बीती बात बिसार देही: पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के साथ अदावत की रिश्तों के बाद अब आई मिठास को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि बीती बातों का अब कोई मोल नहीं है. मेघवाल ने कहा कि अब भाजपा को सब जगह जीताकर सत्ता में लाना है. यही हमारा लक्ष्य है और इसी को लेकर मैं काम कर रहा हूं.

Last Updated : Nov 13, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details