राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, माकपा प्रत्याशी ने भी दिखाई ताकत - Road show of CPI candidate in Shri Dungargarh

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर में रोड शो के अगले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया. श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजारों में करीब 45 मिनट तक जेपी नड्डा का रोड शो हुआ.

BJP president JP Nadda
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 6:29 PM IST

बीकानेर.श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को पहुंचे. एक दिन पहले जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों को साधने के लिए रोड शो करने के लिए पहुंचे थे, तो वहीं मंगलवार को जेपी नड्डा श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने आए. वहीं माकपा प्रत्याशी गिरधारी महिया ने भी रोड शो किया.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में करीब 45 मिनट तक नड्डा ने रोड शो किया और उसके बाद वापस रवाना हो गए. इस दौरान सड़क के दोनों किनारे पर लोग नजर आए. रोड शो में गाड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी और भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद रहे. इस दौरान नड्डा ने जहां लोगों का अभिवादन किया, वहीं लोगों ने भी उत्साह के साथ मोदी-मोदी के नारे लगाए.

पढ़ें:दौसा में गरजे जेपी नड्डा, बोले- सरकार बनते ही भ्रष्टाचार को खत्म करना पहली प्राथमिकता

पिछले बार तीन नंबर पर रही भाजपा:दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे से भाजपा ने सातों विधानसभा सीटों पर माहौल बनाने की कोशिश की. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का श्रीडूंगरगढ़ में दौरा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि पिछली बार भाजपा श्रीडूंगरगढ़ में तीसरे नंबर पर रही थी. बावजूद उसके भाजपा ने पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे ताराचंद सारस्वत पर दोबारा भरोसा जताया है.

पढ़ें:उदयपुर में जेपी नड्डा ने किया भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन के समर्थन में रोड शो

माकपा ने भी दिखाई ताकत: एक और जहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जेपी नड्डा ने श्रीडूंगरगढ़ में रोड शो किया, तो वहीं नड्डा के रोड शो से पहले श्रीडूंगरगढ़ से विधायक और माकपा प्रत्याशी गिरधारी महिया ने भी अपनी ताकत दिखाई. महिया ने मुख्य बाजारों में रोड शो किया और दशहरा मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया. श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस बीजेपी को हराकर महिया पिछली बार विधायक बने थे और इस बार भी महिया दोनों पार्टियों के लिए चुनौती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details