राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: सिद्धिकुमारी को टिकट के विरोध में महावीर रांका ने किया शक्ति प्रदर्शन, टिकट बदलने की मांग - भाजपा में टिकट वितरण के बाद विरोध के स्वर

भाजपा में टिकट वितरण के बाद विरोध के स्वर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से चौथी बार सिद्धिकुमारी को टिकट दिए जाने के बाद नगर विकास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने विरोध का बिल्कुल बजा दिया है.

Mahaveer Ranka Protest ticket to Siddhi Kumari
महावीर रांका ने किया सिद्धिकुमारी के टिकट का विरोध

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 8:57 PM IST

बीकानेर.बीकानेर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता महावीर रांका ने पार्टी आलाकमान से बीकानेर पूर्व की टिकट पर दोबारा विचार करने की मांग की है. टिकट घोषित होने के बाद जहां रांका के समर्थकों ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पार्टी आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाते हुए टिकट बदलने की मांग की थी, तो वहीं अब खुद रांका ने बुधवार को पैदल मार्च करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया.

जूनागढ़ से कोटगेट तक अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए रांका ने पार्टी आलाकमान से टिकट पर पुनर्विचार की मांग की. शाम को जूनागढ़ से रांका खुली गाड़ी में सवार हुए, तो उनके समर्थक पूरे रास्ते पैदल चले और इस दौरान रास्ते रांका रास्ते भर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए. इस दौरान समर्थक हाथ में रांका की तस्वीर के साथ 'मैं भी महावीर' लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे.

पढ़ें:विधायक सिद्धि कुमारी ने जारी किया वीडियो...कहा- मैंने संगठन के निर्देशानुसार ही अपना मत दिया

पैदल मार्च के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी रांका के समर्थन में नजर आई और पार्टी आलाकमान से टिकट बदलने की मांग करते हुए रांका के समर्थन में नारेबाजी की. पैदल मार्च के कोटगेट पर समापन के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए महावीर रांका ने आलाकमान को दो दिन का समय देते हुए टिकट बदलने की मांग की. रांका ने 2 दिन के बाद समर्थकों के कहे अनुसार निर्णय लेने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details