बीकानेर.बीकानेर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता महावीर रांका ने पार्टी आलाकमान से बीकानेर पूर्व की टिकट पर दोबारा विचार करने की मांग की है. टिकट घोषित होने के बाद जहां रांका के समर्थकों ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पार्टी आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाते हुए टिकट बदलने की मांग की थी, तो वहीं अब खुद रांका ने बुधवार को पैदल मार्च करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया.
जूनागढ़ से कोटगेट तक अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए रांका ने पार्टी आलाकमान से टिकट पर पुनर्विचार की मांग की. शाम को जूनागढ़ से रांका खुली गाड़ी में सवार हुए, तो उनके समर्थक पूरे रास्ते पैदल चले और इस दौरान रास्ते रांका रास्ते भर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए. इस दौरान समर्थक हाथ में रांका की तस्वीर के साथ 'मैं भी महावीर' लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे.