बाड़मेर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों की ओर से अपने प्रत्याशियों की अलग-अलग सूची जारी की जा रही हैं. कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. वहां दावेदारों को लिस्टों का इंतजार है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक सूची वायरल हो रही है, जिसमें हेमाराम चौधरी को गुड़ामालानी से कांग्रेस का प्रत्याशी बताया गया है. जबकि हेमाराम ने चुनाव लड़ने से इनकार किया है. हेमाराम ने इस सूची को फर्जी बताया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी ने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. गुड़ामालानी विधानसभा सीट पर अब तक कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. बताया जा रहा है हेमाराम चौधरी को चुनाव लड़ने के लिए मनाने के साथ ही पार्टी नए उम्मीदवार की भी तलाश कर रही है. जिले की गुड़ामालानी सीट को छोड़कर तमाम सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. ऐसे में अब सबको गुड़ामालानी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार की सूची का इंतजार है. इस बीच रविवार को बाड़मेर में सोशल मीडिया पर कांग्रेस की एक सूची जबरदस्त तरीके से वायरल हो गई.
कांग्रेस के नाम से एक फर्जी सूची वायरल पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी,कल CEC की बैठक होगी
इस वायरस सूची में कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को गुड़ामालानी से प्रत्याशी बताया गया है. इसके बाद देखते ही देखते चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और लगातार यह सूची वायरल हो रही है. इसके बाद हेमाराम चौधरी अपने X अकाउंट पर इसे अफवाह बताया. हेमाराम चौधरी ने लिखा कि 'सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें मेरे नाम से कांग्रेस पार्टी की ओर से गुड़ामालानी की टिकट जारी किए जाने का दावा किया गया है. यह खबर अफवाह है. मेरे नाम से कोई भी टिकट जारी नहीं की गई है.' हेमाराम चौधरी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है.
पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : इस लोकसभा सीट के सांसद और तीन पूर्व सांसद लड़ सकते हैं चुनाव, यहां जानें दलगत रणनीति
बता दें कि हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी से विधायक हैं और इस बार हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया. हेमाराम चौधरी चाहते हैं कि उनकी जगह पर किसी नए युवा चेहरे को मौका दिया जाए. वहीं समर्थक चाहते हैं कि हेमाराम चौधरी खुद चुनाव लड़ें. इसको लेकर एक बड़ी सभा भी आयोजित की गई. चौधरी को मनाने का दौर चल रहा है और कांग्रेस पार्टी ने भी अब तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.