राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : कब जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची ? मधुसूदन मिस्त्री ने बता दिया - Rajasthan Hindi News

Madhusudan Mistry in Bikaner, सितंबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की कांग्रेस की कवायद अब करीब एक महीना देरी से होगी. मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर आए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने इस बात के संकेत दिए.

Madhusudan Mistry in Bikaner
मधुसूदन मिस्त्री ने दिया ये बड़ा बयान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2023, 10:18 PM IST

मधुसूदन मिस्त्री ने दिया ये बड़ा बयान

बीकानेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर नब्ज टटोलने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री मंगलवार को बीकानेर आए. इस दौरान उदयरामसर बाइपास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की. वहीं, सर्किट हाउस में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस की कार्यकर्ता और नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीपी सिंह भी उनके साथ बीकानेर आए.

अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची : इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मधुसूदन मिस्त्री ने बड़ा बयान दिया और कहा कि प्रत्याशियों की पहली सूची अक्टूबर के प्रथम सप्ताह के बाद ही जारी होगी. उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में हर जिले में पर्यवेक्षक जा रहे हैं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. सितंबर के बाद सबकी रिपोर्ट पर चर्चा होगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

पढ़ें :ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता: उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी

मिस्त्री के इस बयान से यह साफ हो गया कि सितंबर महीने में पहली सूची जारी करने की कांग्रेस की कवायद अब करीब एक महीने देरी से होगी. कांग्रेस की ओर से सितंबर की पहले सप्ताह में सूची जारी करने की चर्चा को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कॉरपोरेट ऑफिस नहीं है, जिसमें तारीख के अनुसार काम होता है. यह चुनाव का काम है. दो-चार दिन आगे-पीछे चलता रहता है और अब 30 तारीख को हमारी मीटिंग होगी. उसमें हम सभी विधानसभाओं को लेकर चर्चा करेंगे.

अच्छा काम कर रही गहलोत सरकार : इस दौरान सरकार की चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे गुजरात में यह योजना नहीं है. ऐसी कई योजनाएं अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान को दी है और इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

दावेदारों से नहीं, पदाधिकारियों से की मुलाकात : जमीनी स्तर पर पार्टी और दावेदारों की नब्ज टटोलने के लिए बीकानेर आए मिस्त्री ने सर्किट हाउस में किसी भी दावेदार से मुलाकात नहीं की, बल्कि कांग्रेस के मंडल, जिला, ब्लॉक, विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ चुके पदाधिकारियों से मुलाकात कर फीडबैक लिया. वहीं, सर्किट हाउस में दूसरे कमरे में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीपी सिंह ने हर विधानसभा के संभावित दावेदारों से वन-टू-वन फीडबैक लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details