राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, खाजूवाला से गोविंद मेघवाल और नोखा से सुशीला देवी को कांग्रेस का टिकट

Congress Second List, राजस्थान में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीकानेर पश्चिम से 10वीं बार बीडी कल्ला, खाजूवाला से तीसरी बार गोविंद मेघवाल को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, नोखा से सुशीला देवी को टिकट दिया गया है.

BD Kalla Govind Meghwal and Sushila Devi Got Ticket
बीडी कल्ला, सुशीला देवी और गोविंद मेघवाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 7:23 AM IST

बीडी कल्ला ने क्या कहा, सुनिए....

बीकानेर. कांग्रेस की दूसरी सूची रविवार को जारी हो गई. कुल 43 उम्मीदवारों की जारी सूची में बीकानेर से मंत्री बीडी कल्ला और गोविंद मेघवाल और नोखा से रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला देवी को टिकट दिया गया है. टिकट मिलने के बाद बीडी कल्ला के पुश्तैनी निवास स्थान डागा चौक में समर्थकों का हुजूम देखने को मिला. वहीं, काल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें पार्टी आलाकमान पर पूरा भरोसा था और पार्टी के लिए निष्ठा से किए गए काम का प्रतिफल उन्हें मिला है. इस दौरान दूसरे दावेदारों की ओर से विरोध की आशंका पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिसको टिकट दिया है वह पार्टी का निर्णय है और यदि किसी दूसरे को मिलता तो मैं उनके साथ होता.

मैं पूजा पाठ करने वाला हिंदू : बीकानेर पश्चिम से भाजपा की ओर से संघनिष्ठ जेठानंद विकास को टिकट मिलने के बाद हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव के सवाल पर बीडी कल्ला ने कहा कि वे खुद पूजा पाठ करने वाले हिंदू हैं और शास्त्र, धर्म-नीति को जानते हैं. भाजपा का कोई भी नेता मुझसे शास्त्र और बहस कर सकता है.

पढ़ें :Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस ने केकड़ी से डॉ रघु शर्मा और पुष्कर से नसीम अख्तर को उतारा मैदान में

विकास के मुद्दे पर चुनाव : कांग्रेस के बीकानेर पश्चिम प्रत्याशी बीडी कल्ला ने कहा कि वह बीकानेर में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे और इस कार्यकाल में शुरू किए गए बाकी रहे कामों को पूरा करेंगे.

पढ़ें :Rajasthan assembly Election 2023: कांग्रेस ने बाड़मेर से मेवाराम जैन पर चौथी बार जताया भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details