बीकानेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. सियासी दलों ने चुनावी दंगल में तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रितु चौधरी सोमवार को बीकानेर के दौरे पर रहीं. शहर कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं के दम पर हम राजस्थान में फिर से सरकार बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं की चर्चा पूरे देश में है. रितु ने बताया कि यही कारण है कि भाजपा भी हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रही है. पत्रकारों के सवाल के जवाब में रितु चौधरी ने कहा कि जल्द ही बाकी बचे हुए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी. रितु ने बताया कि कांग्रेस जल्द ही बीकानेर में भी मीडिया सेल शुरू करेगी.