बीकानेर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को भाजपा की ओर से जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में ताराचंद सारस्वत को टिकट मिला है. देहात भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके ताराचंद सारस्वत को 2018 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे और माकपा के गिरधारी महिया चुनाव जीते थे. कांग्रेस के मंगलाराम गोदारा उस समय दूसरे नंबर पर रहे थे.
'पार्टी के विश्वास पर खड़ा उतरूंगा' : टिकट घोषित होने के बाद ताराचंद सारस्वत श्री डूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका टिकट घोषित होने पर खुशी जताई. पत्रकारों से बातचीत करते हुए ताराचंद सारस्वत ने कहा कि पार्टी ने विश्वास जताया है. पार्टी के विश्वास पर खड़ा उतरूंगा और इस बार श्रीडूंगरगढ़ में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से क्षेत्र की जनता परेशान है. लगातार बिजली कटौती से किसानों ने दिक्कतों का सामना किया है. पहले जहां 12 क्विंटल मूंगफली होती थी, वहीं उसके अनुपात में अब केवल दो क्विंटल मूंगफली होती है.