बीकानेर. जोधपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक अविनाश सिंह विनय शनिवार अल्प प्रवास पर बीकानेर पहुंचे. यहां उन्होंने संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय के सभागार में उपभोक्ताओं की जनसुनवाई की और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए.
प्रबंध निदेशक ने जनसुनवाई में उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी ली. उनकी समस्याओं के बारे में पूछा व उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि डिस्कॉम सदैव अपने उपभोक्ताओं के हितों के लिए तत्पर है. उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा कराने को भी कहा. प्रबंध निदेशक ने जनसुनवाई के बाद अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता फीडर इंचार्जों की बैठक भी ली.