राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: डूंगर महाविद्यालय में 16 सितंबर को दो पालियों में आयोजित होगी PTET परीक्षा - PTET exam will be held on Wednesday

बीकानेर संभाग में बुधवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में पीटीईटी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. यह जानकारी समन्वयक डॉ. जीपी सिंह ने पीटीईटी परीक्षा को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी है.

राजस्थान न्यूज, बीकानेर न्यूज, bikaner news, rajasthan news
बीकानेर में कल आयोजित होगी पीटीईटी परीक्षा

By

Published : Sep 15, 2020, 5:51 PM IST

बीकानेर.जिले में के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय की ओर से आयोजित पीटीईटी परीक्षा 16 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान समन्वयक डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीए बीएड/बीएसी बीएड पाठ्यक्रम हेतु 690 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित होंगी.

साथ ही दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा 1410 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित होंगी. डॉ. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर जिला पर्यवेक्षक पहुंच गए हैं और वे संबंधित जिला प्रशासन से संपर्क साधकर परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

बता दें कि उच्च शिक्षा सचिव ने सभी जिला कलेक्टर्स को पीटीईटी परीक्षा हेतु सुरक्षा व कोरोना संबंधी एडवाइजरी की पालना हेतु निर्देश जारी किए हैं. साथ ही कॉलेज और स्कूल शिक्षा के निदेशक ने भी संबंधित महाविद्यालयों व विद्यालयों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु हर संभव सहयोग देने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:बीकानेर: किसान नेताओं ने किया प्रदर्शन, PM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन

समन्वयक डॉ. सिंह ने बताया कि गत वर्ष कुल परीक्षार्थी साढ़े पांच लाख थे. जबकि इस वर्ष कुल पांच लाख सत्तावन हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. उन्होनें बताया कि कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करते हुए विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए परीक्षा दो पालियों में संचालित की जा रही है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए 210 उड़न दस्तों का गठन किया गया है. वहीं, परीक्षार्थियों का प्रवेश एक घंटे पहले ही शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details