बीकानेर. शुक्रवार जिला कलेक्ट्रेट के सामने सभा का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को पूरी तरह से गलत ठहराते हुए इस धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास बताया. सभा के बाद पूर्व गृह मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल, बीकानेर यूआईटी के पूर्व चेयरमैन मकसूद अहमद सहित अन्य नेताओं ने गिरफ्तारी देकर अपना विरोध जताया.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हिंदुस्तान धर्म निरपेक्ष देश है और केंद्र सरकार विकास बेरोजगारी के मुद्दे से ध्यान हटाकर केवल साम्प्रदायिक बातों के सहारे वोट बैंक के लिए लोगों को आपस मे लड़ाने का काम कर रही है. धरने में शामिल होकर गिरफ्तारी देने वाले खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश को बांटने और वोट बैंक के लिए वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे है.