राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेरः UGC की गाइडलाइन का विरोध जारी, NSUI ने जिला कलेक्ट्रेट पर जताया विरोध - NSUI ने कलेक्ट्रेट पर जताया विरोध

बीकानेर में NSUI के कार्यकर्ताओं की ओर से UGC के गाइडलाइन को लेकर विरोध लगातार जारी है. जिला कलेक्ट्रेट पर शुक्रवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bikaner news
बीकानेर में UGC की गाइडलाइन का विरोध जारी, NSUI ने जिला कलेक्ट्रेट पर जताया विरोध

By

Published : Aug 7, 2020, 7:07 PM IST

बीकानेर.जिले मेंएनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कलेक्टर परिसर के आगे यूजीसी की गाइडलाइन के विरोध में प्रदर्शन किया गया. साथ ही मांग की गई कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए राजस्थान में अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं करवा कर छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए.

कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि विश्वव्यापी कोरोना ने देश के गृहमंत्री को अपनी चपेट में ले लिया है, तो इस महामारी से छात्र कैसे बचेंगे. उन्होंने कहा कि महामारी के चलते देश भर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे हमारा प्रदेश भी अछूता नहीं है.

बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद एमएचआरडी मंत्री परीक्षा करवा रहे हैं. यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसलिए छात्र-छात्राओं के जीवन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए परीक्षा आयोजन पर पुनर्विचार किया जाए.

यह भी पढ़ें:SPECIAL: जोधपुर की स्टील इंडस्ट्रीज पकड़ा रही रफ्तार, लेकिन मजदूरों की कमी बनी घाटे का सौदा

साथ ही उनका कहना था कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में सामान्य प्रवेश दिया जाए, ताकि जो संकट काल के समय में छात्रवृत्ति के लिए हितकारी साबित होगा. बिश्नोई ने कहा कि अगर मानव संसाधन मंत्रालय हमारी मांगों पर गौर नही करता है तो आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details