बीकानेर.पिछली दो बार भाजपा सरकार के समय चर्चा में रहे सूरसागर झील पर अब तक जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण के नाम करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन अब भी हल्की बारिश के बाद सूरसागर गंदगी का तालाब बन जाता है. बता दें कि इस बार भी कमोबेश यही हालात हैं.
जानकारी के अनुसार मानसून सीजन में आई दो से तीन बार की भारी बारिश ने सूरसागर को फिर नासूर बना दिया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 2 बार के कार्यकाल में सूरसागर पर करोड़ों रुपए खर्च हुए और उसकी पुराने वैभव को लौटाने के भरसक प्रयास हुए, लेकिन अब फिर सूरसागर की हालात बहुत खराब है. बता दें कि इसी को लेकर सोमवार को बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी पहली बार तपती दोपहरी में सड़क पर पैदल मार्च करती हुई नजर आई.