राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात - पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर कहा कि वे विपक्षी दलों के हथियार बन गए हैं.

President of bjp kisan morcha Rajkumar Chahar targets former Governor Satya Pal Malik
पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

By

Published : Jun 7, 2023, 11:15 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 11:31 PM IST

भाजपा सांसद ने पूर्व राज्यपाल मलिक को बताया विपक्ष का हथियार

बीकानेर.केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर भाजपा की ओर से 30 मई से 30 जून तक अभियान के तहत भाजपा के केंद्रीय नेता जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर बुधवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. उन्होंने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर कहा कि वे विपक्षी दलों के हथियार बन गए हैं.

विपक्षी दलों के बन गए हथियारःसतपाल मलिक की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर दिए बयानों पर राजकुमार चाहर ने कहा कि सतपाल मलिक बहुत सीनीयर नेता हैं और व्यक्तिगत रूप से मैं उनका सम्मान करता हूं. लेकिन जिस तरह से देश के आर्थिक मामलों को उछाल कर उन्होंने बेबुनियाद रूप से चर्चा का विषय बनाया, वह ठीक नहीं है. चाहर ने कहा कि वे विपक्षी दलों के हथियार बन गए हैं और उनके सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें षड्यंत्र का शिकार बनाया गया है.

पढ़ेंःराजनीतिक पार्टियां किसानों को बहका रहीं : बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष

चाहर ने कहा कि जब तक सतपाल मलिक अलग-अलग राज्यों में राज राज्यपाल रहे और राज भवन का आनंद लिया. जब पद से हट गए, तो उन्होंने बेबुनियाद आरोप लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उनको लेकर जब वह अकेले में होते होंगे, तो शायद खुद को भी इस बात की कुंठा होती होगी. सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन 9 सालों में देश ने बहुत तरक्की की है. एक और जहां विकसित देशों में भी आर्थिक मोर्चे पर डेंट लगा है, वहीं भारत आर्थिक रूप से भी सक्षम हुआ है. देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को केंद्र सरकार ने भोजन उपलब्ध कराया, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है.

पढ़ेंःबीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर आज से राजस्थान दौरे पर, ये है कार्यक्रम

प्रदेश सरकार पर आरोपः इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर राजकुमार चाहर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में अब जनता कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुकी है और जिस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार, दलित अत्याचार, बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं, उसका जवाब आने वाले समय में जनता जरूर देगी और राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनेगी.

Last Updated : Jun 7, 2023, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details