बीकानेर. प्रदेश में पहली बार बीकानेर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन सोमवार को होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पहली बार बीकानेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेगी. राष्ट्रपति दोपहर 01:55 बजे राष्ट्रपति भवन से रवाना होकर दोपहर 02:10 बजे पालम हवाई अड्डे पहुंचेंगी. वहां से दोपहर 02:20 बजे बीकानेर के नाल एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना होंगी एवं दोपहर 03:25 बजे नाल एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगी.
राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल डॉ. करणी सिंह स्टेडियम दोपहर 3:50 पर पहुंचेगी जहां उनका ढोल एवं नगाड़ों के साथ स्वागत किया जाएगा. राज्यपाल कलराज मिश्र केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे. 4:02 पर राष्ट्रपति द्वारा क्राफ्ट आंगन एवं कूजिन एरिया का दौरा किया जाएगा. राष्ट्रपति राजस्थान में पहली बार बीकानेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 14वें संस्करण का नगाड़ा बजाकर उद्घाटन करेंगी.