राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू, RO और ARO को भेजा गया पूगल - राजस्थान न्यूज

बीकानेर में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिले की पूगल पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का चुनाव होना है. जिसको लेकर बीकानेर के एमएस स्कूल से आरओ और एआरओ को रवाना किया गया.

bikaner news rajasthan news
बीकानेर प्रशासन ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारियां

By

Published : Sep 18, 2020, 6:46 PM IST

बीकानेर.कोरोना महामारी के बीच पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिले की पूगल पंचायत समिति में होने वाले पहले चरण के चुनाव को लेकर शुक्रवार को बीकानेर के एमएस स्कूल से आरओ और एआरओ को रवाना किया गया. पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण में पंचायत समिति पूगल में पंच, सरपंच के नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग अधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ शुक्रवार को रवाना हुए. पूगल पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का चुनाव होना है.

बीकानेर प्रशासन ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारियां

महारानी सुदर्शना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्मिकों को दक्ष प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया और उन्हें नामांकन प्रकिया के दौरान काम में लिए जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी. साथ ही निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ने मतदाता सूची और निरर्हित व्यक्तियों की सूची रिटर्निंग अधिकारियों को उपलब्ध कराई. इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारियों को डाॅ. वाईबी माथुर, डाॅ. विपिन, सुनील बिश्नोई और पवन कुमार चैयल ने नाम निर्देशन और चुनाव की अन्य बारीक जानकारियों का प्रशिक्षण दिया.

ये भी पढ़ेंःमहाराजा विश्वविद्यालय बीकानेर विधि संकाय की परीक्षा शुक्रवार से होगी शुरू

कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि, प्रथम चरण में पूगल पंचायत समिति में सरपंच का चुनाव 28 सितम्बर को होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी. पंच का चुनाव 29 सितंबर को होगा. प्रथम चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का समय 19 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और नाम वापसी भी इसी दिन दोपहर 3 बजे हो सकेगा. नाम वापसी के समय समाप्ति के पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन और प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. उसके बाद मतदान दलों का प्रस्थान 27 सितंबर को होगा और मतदान 28 सितम्बर को सुबह साढ़े 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details