बीकानेर.कोरोना महामारी के बीच पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिले की पूगल पंचायत समिति में होने वाले पहले चरण के चुनाव को लेकर शुक्रवार को बीकानेर के एमएस स्कूल से आरओ और एआरओ को रवाना किया गया. पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण में पंचायत समिति पूगल में पंच, सरपंच के नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग अधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ शुक्रवार को रवाना हुए. पूगल पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का चुनाव होना है.
महारानी सुदर्शना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्मिकों को दक्ष प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया और उन्हें नामांकन प्रकिया के दौरान काम में लिए जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी. साथ ही निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ने मतदाता सूची और निरर्हित व्यक्तियों की सूची रिटर्निंग अधिकारियों को उपलब्ध कराई. इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारियों को डाॅ. वाईबी माथुर, डाॅ. विपिन, सुनील बिश्नोई और पवन कुमार चैयल ने नाम निर्देशन और चुनाव की अन्य बारीक जानकारियों का प्रशिक्षण दिया.