राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रभु यीशु के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर, बच्चे कर रहे सैंटा से मिलने वाले तोहफे का इंतजार - क्रिसमस की तैयारियां

बीकानेर में क्रिसमस को लेकर हर चर्च में तैयारियां जोरों पर है. कई गिरजा घरों में रंगाई पुताई का कार्य पुरा हो चुका है. गिरजाघरों को रंग-बिरंगी रोशनीयों से सजाया गया है. कुछ गिरजा घरों में प्रार्थना सभाएं और कार्यक्रम शुरू चुकी हैं.

बीकानेर की खबर,  BIKANER NEWS,  बीकानेर में क्रिसमस की तैयारियां,  Christmas preparations in Bikaner
प्रभु यीशु के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर

By

Published : Dec 24, 2019, 8:31 PM IST

बीकानेर.हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी क्रिसमस को लेकर हर चर्च में तैयारियां जोरों पर है. कई गिरजा घरों में रंगाई पुताई का कार्य पुरा हो चुका है. गिरजाघरों को रंग-बिरंगी रोशनीयों से सजाया गया है. कुछ गिरजा घरों में प्रार्थना सभाएं और कार्यक्रम शुरू चुकी हैं

प्रभु यीशु के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर

धार्मिक स्थलों को खूबसूरत बनाने के लिए प्रवेश द्वार से लेकर अंतिम छोर तक फूल मालाओं और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है. जयपुर रोड स्थित चर्च पर लोग खास उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इस मौके पर चर्च में सजीव झांकियां भी सजाई गई है. चर्च में प्रार्थनाओं का दौर भी जारी है.

पढ़ेंः बीकानेर: नगर पालिका ने बिना सूचना के तोड़े गरीबों के घर, प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को कार्रवाई करने के लिए सौंपा ज्ञापन

जहां बड़े प्रार्थना और घरों की साफ सफाई में लगे है तो वहीं, बच्चों को सैंटा क्लॉस से मिलने वाले तोहफों का इंतजार है. फादर ऑलविन ने बताया की सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. क्रिसमस को लेकर अब तक तीन कार्यक्रम हो चुके हैं. 25 दिसंबर को लेकर काफी तैयारियां की जा रही है बीते साल की अपेक्षा इस बार काफी कार्यक्रम होंगे. इस बार छोटे बच्चों की तरफ से अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details